The ongoing power struggle in Rajasthan is not taking a name. Ashok Gehlot and Sachin Pilot faction have swords drawn from both sides. New maneuvers are being tried in the power struggle. The political battle continues in the court there. On Tuesday, the petition of Sachin Pilot was heard in the Rajasthan High Court. After hearing the arguments of both sides, the court has decided to pronounce the verdict on July 24.
राजस्थान में चल रहा सत्ता का संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट में दोनों तरफ से तलवारें खींची हुई है. सत्ता के संघर्ष में नित नये पैंतरे आजमाये जा रहे हैं. वहीं अदालत में सियासी लड़ाई जारी है. मंगलवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सचिन पायलट की याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 24 जुलाई को फैसला सुनाने का निर्णय लिया है.
#RajasthanCrisis #HighCourt #oneindiahindi